Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

उत्तर भारत में कल सुबह बरसेंगे बादल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बुंदाबांदी की उम्मीद

मौसम_अपडेट: उत्तर भारत में कल सुबह बरसेंगे बादल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बुंदाबांदी की उम्मीद:

उत्तर भारत को एक नए WD ने प्रभावित करना शुरू किया है। जिसके कारण पश्चिमी राजस्थान में बादलवाही बढ़ रही है। उसके वजह से कल सुबह से शाम तक के बीच में मैदानी इलाकों में बुंदाबांदी की गतिविधियां होगी।

कल पंजाब (पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरन तारन, कपूरथला, जालंधर आदि में), हरियाणा (हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, पानीपत,सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव और सीमावर्ती इलाकों में), राजस्थान (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू, झुंझुनूं में) और यूपी (नॉएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, अमरोहा, मोरादाबाद) में बादलवाही के बीच में बुंदाबांदी की संभावना है।

बाकी इलाको में इतनी बरसात की संभावना नहीं है लेकिन अगर कही बादल गहरा जाते हैं तो बुंदाबांदी के अलावा कुछ नहीं होगा। इस सिस्टम से कोई गरज चमक की गतिविधियां नहीं होने वाली।

इसके बाद 16 फरवरी को फिर से बुंदाबांदी वाली गतिविधियां हो सकती हैं। साथ में ठंड का प्रभाव से तेज होगा। पंजाब, हरियाणा में कुछ जगह पाला भी जमेगा। राजस्थान में पाला जमने की संभावना कम है।

अभी आगे कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं दिख रहा, और झूठे/फालतू के पेज और मॉडल पर भरोसा न करे। आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

ताजा मौसमी जानकारियों के लिए आप हमे

पोस्ट ऑल क्रेडिट sahil bhatt

© Weather of Bharat

Leave a Comment