स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से लोअर राजस्थान में कॉटन के भाव स्थिर
नई दिल्ली, 8 फरवरी स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने के कारण शनिवार को भी लोअर राजस्थान में कॉटन की कीमत स्थिर हो गई, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की आवक कम हो गई।

राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित बनी रहने से लगातार दूसरे दिन कॉटन की कीमत स्थिर ही बनी रही, क्योंकि सूती धागे की स्थानीय मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है। उधर विश्व बाजार में भी कॉटन के दाम घरेलू बाजार की तुलना में नीचे बने हुई है, जिस कारण आयात पड़ते सस्ते है। इसलिए कॉटन की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नही है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर हो गए।
लोअर राजस्थान की मंडियों में कपास की आवक आज 2,000 गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 3,000 गांठ की हुई थी।
स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से कर्नाटक में कॉटन के दाम रुके, दैनिक आवक घटी
नई दिल्ली, 8 फरवरी स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित बनी रहने के कारण कर्नाटक की मंडियों में शनिवार को भी कॉटन की कीमत रुकी रही, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवक कम हो गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की स्पिनिंग मिलें जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है, इसलिए लगातार दूसरे दिन भी कॉटन के भाव स्थिर बने रहे। जिस तरह से हाल ही में विश्व बाजार में कॉटन के दाम कमजोर हुए है, उससे इसके आयात पड़ते सस्ते हुए हैं, जबकि निर्यात में पड़ते नहीं लग रहे। इसलिए इसके भाव में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के दाम स्थिर हो गए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 4 रुपये तेज होकर 1,472 रुपये प्रति 20 किलो हो गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जनवरी-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 53,700 रुपये प्रति कैंडी पर स्थिर हो गई।
शनिवार को राज्य की मंडियों में कपास की आवक 6,000 गांठ की हुई, एक गांठ-170 किलो की हुई जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 6,000 गांठ की हुई थी।
देशभर के प्रमुख उत्पादक राज्यों में 99,500 गांठ कपास की आवक
नई दिल्ली, 8 फरवरी (कमोडिटीज कंट्रोल) देशभर की मंडियों में शनिवार को कॉटन की आवक 99,500 गांठ की हुई है, जबकि इसके पिछले कार्यदिवस में आवक 1,23,900 गांठ की हुई थी।
कुल आवकों में पंजाब एवं हरियाणा और ऊपरी और लोअर राजस्थान में 9,000 गांठ की आवक हुई, गुजरात में 24,000 गांठ, महाराष्ट्र में 40,000 गांठ, मध्य प्रदेश में 7,000 गांठ तथा आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 12,000 गांठ के अलावा तमिलनाडु में 500 गांठ तथा कर्नाटक की मंडियों में 6,000 गांठों के अलावा ओडिशा में 1,000 गांठों की आवक हुई।