स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन स्थिर, दैनिक आवक बढ़
नई दिल्ली, 10 फरवरी मिलों की खरीद सीमित होने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में सोमवार को कॉटन की कीमत स्थिर हो गई, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आईसीई कॉटन वायदा के भाव में बीते शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा था। मार्च-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.4 सेंट कमजोर होकर 65.63 सेंट रह गए। मई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.4 सेंट कमजोर होकर 66.82 सेंट रह गए। जुलाई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.41 सेंट कमजोर होकर भाव 67.96 सेंट रह गए। हालांकि आज आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमत बढ़कर खुली हैं।
उत्तर भारत के कपास के उत्पादक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों की स्पिनिंग मिलें इस समय जरुरत के हिसाब से कॉटन की खरीद कर रही है, क्योंकि पिछले सप्ताह आईसीई कॉटन वायदा के दाम कमजोर हुए थे। जिस कारण कॉटन के आयात पड़ते सस्ते हैं। हालांकि व्यापारी कॉटन की मौजूदा कीमतों में बड़ी गिरावट के पक्ष में नहीं है, क्योंकि एक तो जिनर्स को मौजूदा भाव में पड़ते नहीं लग रहे, दूसरा घरेलू मंडियों में कॉटन की कीमत पिछले साल की तुलना में 25 से 75 रुपये प्रति मन तक नीचे आ चुकी हैं। इन राज्यों में कपास के भाव स्थिर बने रहे, जबकि बिनौला के दाम कमजोर हुए हैं।
हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक करीब 2,500 एवं राजस्थान की मंडियों में 6,500 गांठ तथा पंजाब में 500 गांठ की हुई।
बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,350 से 3,550 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,450 से 3,650 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एमसीएक्स पर मार्च-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 960 रुपये तेज होकर 54,700 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,510 से 5,520 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 52,400 से 52,500 रुपये बोले गए।
हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,490 से 5,500 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,200 से 52,400 रुपये बोले गए।
ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,520 से 5,590 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,500 से 53,200 रुपये बोले गए।
राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,520 से 5,590 रुपये प्रति मन बोले गए।
लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 53,000 से 53,200 रुपये कैंड़ी बोले गए।
आदमपुर मंडी नरमा | 7240 |
आदमपुर मंडी देशी कपास | 7181 |
सिरसा मंडी नरमा | 7288 |
सिरसा मंडी देशी कपास | 7125 |
भट्टू मंडी भाव नरमा | 7265 |
फतेहाबाद मंडी नरमा | 7230 |
फतेहाबाद मंडी देशी कपास | 7025 |
संगरिया मंडी नरमा | 5400/7151 |