उत्तर भारत में जल्द ही बदलेगा मौसम, पंजाब , हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में बार बार होगी बरसात:

उत्तर भारत में जनवरी के शुरुआती दिनों के समय आए पश्चिमी विक्षोभ से हुई बारिश के बाद से अब तक कोई खास बरसाती कार्यवाही नहीं हुई। जनवरी का ज्यादातर भाग और अबतक की पूरी फरवरी सुखी हो जा रही है। हालांकि बीच बीच में कमजोर WD जरूर आए जिनसे बुंदाबांदी हुई लेकिन बड़ी बरसात अभी तक बाकी है।
अब इस कड़ी को तोड़ने कई सारे छोटे बड़े पश्चिमी विक्षोभ का रेला लगातार उत्तर भारत की तरफ आने वाला है। जिसके चलते कही हल्की कही तेज बारिश होगी। इन सब बारिश के सिस्टम के निकल जाने के बाद सीज़न की लास्ट coldwave भी आएगी, जिसमें पारा सामान्य श्रेणी से 3/5°C तक नीचे गिर सकता है।
आज भी एक कमजोर WD के कारण अलसुबह से पंजाब में बुंदाबांदी जारी है। उत्तर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बादलवाही छाई हुई है। इन इलाको में इस ताजा WD से बरसात नहीं होगी। लेकिन उत्तर हरियाणा में कही कही बूंदाबांदी हो सकती है।
उत्तर भारत में एक नया कमजोर WD 18 से प्रभाव दिखाएगा। जिससे 18/19 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली एवं पश्चिमी यूपी में बुंदाबांदी की उम्मीद है।
अगला मध्यम श्रेणी का WD 20 फरवरी को आएगा। जिससे 20/21 के दौरान दोबारा पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, अवध और पूर्वांचल में बुंदाबांदी/हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती है।
उसके बाद आगे भी पश्चिमी विक्षोभ आते नजर आ रहे हैं और जिनके प्रभाव से पहाड़ों और मैदानी इलाकों बरसाती कार्यवाही भी होती रहेगी। अभी के अनुसार कोई ऐसा WD नजर नहीं आ रहा जो बड़े पैमाने पर तेज बारिश और ओलावृष्टि दे। जैसा भी होगा अपडेट करते रहेंगे।
पोस्ट ऑल क्रेडिट sahil bhatt
आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।
ताजा मौसमी जानकारियों के लिए आप हमे फॉलो करें